उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के आदेश / निर्देश के बाबत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निर्देशन मे उ0नि0 गोपाल जी तिवारी मय हमराह HC संजय यादव, सीआईओ कर्मचारीगण कां0 सर्वेश विक्रम यादव, कां0 अनिल सिंह द्वारा दिनाँक 28.12.2019 को अभियुक्त शमशेर अली उर्फ बबलू S/o खलील R/o हिनौती थाना मड़ियाहूँ जिला जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से हुई बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 399/19 धारा 4/25 Arms Act व 411, 413, 414 IPC पंजीकृत हुआ है तथा गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः* दिनांक 28.12.2019 को उ0नि0 श्री गोपाल जी तिवारी मय हमराह HC संजय यादव, सीआईओ कर्मचारीगण कां0 सर्वेश विक्रम यादव, कां0 अनिल सिंह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहनों / व्यक्तियों व तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर चोरारी नहर पुलिया के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया, पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम शमशेर अली उर्फ बबलू S/o खलील R/o हिनौती PS मड़ियाहूँ जिला जौनपुर बताया, जिसके कब्जे से एक चाकू तथा चार चोरी की मोबाइल बरामद हुई ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0-399/2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 411/413/414 भादवि थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. शमशेर अली उर्फ बबलू पुत्र खलील निवासी हिनौती थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक लोहे की चाकू।
2. LAVA कीपैड मोबाइल रंग काला IMEI 911472001171668, 911472001171676
3. ITEL कीपैड मोबाइल रंग काला IMEI 911576052041388, 911576052041396
4. OPPO एण्ड्राइड मोबाइल रंग क्रीम कलर IMEI 865639037598655, 865639037592648
5. VIVO एण्ड्राइड मोबाइल रंग सिल्वर, खुल नही रहा है जिसके पीछे 15-13252(PART-1)/IEC60950-1 अंकित है ।
*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः*
1. उ0नि0 गोपाल जी तिवारी, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
2. HC संजय यादव, कां0 सर्वेश विक्रम यादव, कां0 अनिल सिंह, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.