सीआईसी में आज होगी एनसीसी ‘ए’प्रमाण पत्र की परीक्षा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में संचालित जूनियर डिवीजन एनसीसी की ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा रविवार को कालेज प्रांगण में होगी. इसके लिए शनिवार को पूर्वाभ्यास कराया गया. एनसीसी ए प्रमाण पत्र की परीक्षा संपादित कराने हेतु 17 यूपी एनसीसी बटालियन प्रयागराज से दो सैन्य अधिकारी आए हुए हैं.. एनसीसी में भर्ती

छात्रों को राष्ट्रीय एकता विकसित करने और उन्हें अच्छा नागरिक एवं जागरूक इंसान बनाने के उद्देश्य से छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देने भविष्य में देश की रक्षा सुरक्षा के लिए उन्हें तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है और देश की विभिन्न सशस्त्र सेनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके अलावा देश की सीमा पर किस तरह से सैनिक रक्षा में मुश्तैद रहते हैं, किस तरह कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा में तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया गया.
17 यूपी एनसीसी प्रयागराज से आए , सुबेदार खगेश्वर चेतिया, हवलदार संतोष सिंह ने ड्रिल कराई तथा सभी सेनाओं वह पैरामिलिट्री की जितने सैनिक बल हैं उनका ढांचा उनकी शक्तियों अधिकारों और अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी .उक्त जानकारी देते हुए एनसीसी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने शनिवार को परेड के बाद सैन्य क्लास में एनसीसी ए प्रमाण पत्र की परीक्षा से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान व अन्य पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी और आर्मी से संबंधित विशिष्ट जानकारियां देकर परीक्षा का पूर्वाभ्यास कराया
बताया कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जाता है ,इसके अलावा तीनों सेनाओं, पैरा मिलिट्री फोर्स के बारे में जानकारी दी गई. .एनसीसी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपादित कराने में सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम सिंह अली हसन, अंडर आफीसर कुलदीप कुशवाहा ,कौशल सोनी, ओमकेस प्रजापति सत्येंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट