किसान साझा यूनियन द्वारा सरदार पटेल पार्क में दिया गया धरना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। किसान साझा यूनियन चित्रकूट व साझा संचालन समिति चित्रकूट द्वारा सरदार पटेल पार्क कर्वी में धरना देकर भारत सरकार द्वारा पूंजीपतियों के हित के लिए भारत के किसानों पर तीन कानून थोपे गए हैं जिससे पूरे देश का किसान परेशान है वह आंदोलित है। सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनाई जा रही बेरुखी की निंदा करते हुए तीनों काले कानून वापस लेने की मांग की गई है। धरने के बाद मोदी सरकार को कोसते हुए तहसील प्रांगण में जाकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने की मांग की गई है। धरना का संचालन करते हुए किसान साझा यूनियन के जिला संचालक संदीप पटेल आकाश सिंह सुनील सिंह अमर सिंह पटेल मूलचंद बाबा कोटार्य डॉ अजीत सिंह व शिव भूषण सिंह पटेल एडवोकेट आदि साथियों ने भाग लिया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट