उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-वीवी आईपी में चित्रकूट आ रहे बाँदा जनपद के क्षेत्राधिकारी के वाहन ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई यह देखकर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर वाहन में पथराव कर पलटा दिया सूचना पर चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते समय गुस्साई भीड़ ने पुलिस को दौड़ा लिया।डीएम व एसपी के अस्वासन पर मामला शांत हुआ। ये घटना रविवार की शाम भरतकूप चौकी के अंतर्गत अकबरपुर मोड़ की पास की है।
अकबरपुर गांव का माता प्रसाद उर्फ बल्ली यादव (40)पुत्र रघुराज साईकल में सड़क से गुजर रहा था।तभी बाँदा की ओर से वीवी आईपी ड्यूटी में आ रहे अतर्रा क्षेत्राधिकारी की वाहन की ठोकर लगने से मौके पर ही साइकिल सवार की मृत्यु हो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और वाहन में पथराव कर पलटा दिया। गुस्साए लोगों को देख क्षेत्राधिकारी ने चौकी में सूचना दी। मौके पर एस आई राहुल कुमार दरोगा व पुलिस ने पहुँचकर स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी और भीड़ भड़क गयी।एकजुट हो लोगों ने पुलिस को दौड़ा लिया।मुआवजा समेत कार्यवाही की मांग लेकर सड़क पर शव रख एन एच में जाम लगा दिया। जाम की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।और गुस्साये परिजनों को कार्यवाही का अस्वासन देकर।इस पर ग्रामीण शांत हुए और यातायात बहाल हुआ और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा।
मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.