उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली (लालगंज) क्षेत्र- आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना 14 वी नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया संयुक्त तत्वाधान में आरेडिका के गोमती इंडोर स्टेडियम में आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, आरेडिका वी. एम. श्रीवास्तव द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।14वीं नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में आरेडिका निवासियों के 50 बच्चों सहित 10 राज्यों के कुल 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में विभाजित किया गया है जिसमें सब जुनियर 6-14 आयुवर्ग के, जुनियर ग्रुप में 14-17 आयुवर्ग के एवं सीनियर ग्रुप में 17-40 आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच सब जुनियर ग्रुप 6-14 आयुवर्ग में पंजाब के रितीक एवं उत्तर प्रदेश के अभिषेक के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश के अभिषेक ने विजय प्राप्त किया।इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई अनूप कुमार पीएफए व प्रेसिडेंट, खेल-कूद संघ, आरेडिका आर. के. मनोचा पीसीई आर. बी. यादव एवं सचिव खेल-कूद संध आरेडिका एस. के. कटियार किक बॉक्सिंग इंडिया के महासचिव अनुराग श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग के महासचिव अरुण कुमार सिंह मुन्ना व डिग्री कॉलेज लालगंज के प्रोफेशर श्री अताउर रहमान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.