आरपीएफ ने व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया, यात्री का खोये बैग सुपुर्द किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,08 फरवरी 2021 अपनी प्रतिबद्ध रेल सेवाओं के संचालन के साथ ही उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल यात्री हितार्थ एवं यात्री सेवाओं के प्रति भी पूर्ण जागरूक तथा संकल्पित रहते हुए अपनी सक्रिय भूमिका का संवहन करता है,एवं इसी क्रम में लखनऊ स्टेशन पर रात्रि ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारी द्वारा गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में बैठा देखा गया तथा ड्यूटी स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर उसने सद्भावना एक्सप्रेस से जाना बताया लेकिन पुनः अर्ध रात्रि में गश्त के दौरान वही व्यक्ति पुनः अंधेरे में छुपा हुआ दिखाई दिया, संदेह होने पर उसे पुष्टि के लिए पोस्ट पर लाया गया तथा समस्त स्थिति को संज्ञान में लेते हुए अमुक व्यक्ति से गहन पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि यह व्यक्ति चार-पांच दिन से घर से भागा हुआ है एवं उसने अपना नाम नितिन पाठक पुत्र रमाशंकर पाठक उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नदई पुर थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ बताया प्तदोपरांत उक्त व्यक्ति को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए उसे पोस्ट पर बैठा कर उनके परिजनों को संदेश प्रसारित किया गया जिसके पश्चात उसके परिजन प्रशांत मिश्रा पुत्र शेषमणि मिश्रा निवासी एफ ब्लॉक 3335 राजाजीपुरम लखनऊ के पहुंचने पर उक्त व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करते हुए समस्त आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उस व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04650 के ै5 कोच में यात्री मोहम्मद कलीम बाराबंकी स्टेशन पर गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे तभी गाड़ी चल पड़ी एवं उनके द्वारा गाड़ी में रखा बैग गाड़ी के साथ ही चला गया एवं यात्री गाड़ी में नहीं चढ़ सका इस बैग की सूचना यात्री द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को दी गयी एवं इसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त सूचना फैजाबाद स्टेशन भेजी गयी एवं गाड़ी के फैजाबाद स्टेशन पहुँचने पर इस बैग को ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी द्वारा अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए फैजाबाद स्टेशन पर उतारकर कार्यालय में रख लिया गया एवं यात्री के आने पर उस बैग को चौक कराकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सही सलामत यात्री के सुपुर्द किया गया बैग में पुराने इस्तेमाल कपड़े व तीन सेट नए कपड़े थे जिसकी कीमत लगभग घ्5000 है। उपरोक्त दोनों कार्यों के लिए यात्रियों ने रेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली