एनसीसी प्रयागराज द्वारा 10 फरवरी से 17 फरवरी तक बी एवं सी सर्टिफिकेट एनसीसी कैडेट के लिए एक कैंप आयोजित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा 10 फरवरी से 17 फरवरी तक बी एवं सी सर्टिफिकेट एनसीसी कैडेट के लिए एक कैंप आयोजित किया जा रहा है ,यह कैंप रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल डिग्री कॉलेज नवाबगंज प्रयागराज में संपन्न होगा, एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि कमांडिंग आफिसर कर्नल विक्रम दुबे तथा एडम आफिसर कर्नल आरके सिंह के कुशल नेतृत्व में यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में फायरिंग, ड्रिल ,मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट ,वीपन ट्रेनिंग शस्त्र प्रशिक्षण आदि का अभ्यास कराया जाएगा जो भी कैडेट बी एवं सी सर्टिफिकेट की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं उनके लिए यह कैंप करना अत्यावश्यक है, इस एनसीसी कैंप को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में सूबेदार मेजर घनश्याम गढ़िया, ट्रेनिंग ऑफिसर सूबेदार पूनम सिंह पाटिल, सीएचएम जगमोहन सिंह ,मंटू कुमार ,सुनील सिंह परिहार ,अमरेंद्र कुमार नायक सूबेदार खगेश्वर चेतिया, हवलदार संतोष सिंह आदि सैन्य अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट