उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी व सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें बैंकर्स के द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई एवं विभिन्न ऋण योजनाओं सरकारी विभागों द्वारा प्रायोजित ऋण योजना नीति आयोग के इंडिकेटर्स किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य विकास अधिकारी की ओर से प्रदान किए गए अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सोनी , डीडीएम नाबार्ड पंकज कुलश्रेष्ठ, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक टी पी शाही एवं अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व बैंक अधिकारी बैठक में मौजूद रहे एवं सभी बैंकर्स के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए। तत्पश्चात नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए पोटेंशियल क्रेडिट लिंक्ड प्लान का विमोचन भी किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.