उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।आरबीआई के निर्देशन में अग्रणी बैंक इंडियन बैंक द्वारा आरसेटी( ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ) शिवरामपुर में वित्तीय जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सोनी, डीडीएम नाबार्ड पंकज कुलश्रेष्ठ, आरसीटी के निदेशक तुलसीराम, आर्यावर्त बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सियाराम एसबीआई के प्रबंधक संजय सिन्हा , बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक राजीव अग्रवाल , एक्सिस बैंक के प्रबंधक विशाल जैन , आईसीआईसीआई के प्रबंधक विवेक , केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक रविंद्र , अग्रणी बैंक के वित्तीय सलाहकार विशंभर नाथ अधिकारी विवेकानंद , आरसीटी के फैकल्टी मेंबर्स श्री प्रशांत प्रिंस एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सोनी ने अवगत करवाया कि आरबीआई के द्वारा हर वर्ष फरवरी माह में उक्त वित्तीय जागरूकता सप्ताह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस बार की इस कार्यक्रम की थीम वित्तीय अनुशासन एवं समय से ऋण अदायगी को लेकर को लेकर रखी गई है, जिसमें बैंक से ऋण प्राप्त करने , सही रूप से उसका भुगतान करने में एवं सही जगह खर्च करने में ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातों से सविस्तार अवगत करवाया गया।
उक्त कार्यक्रम में आरबीआई के प्रबंधक अजय मणिकांता ने वेब माध्यम से जुड़ते हुए समस्त प्रतिभागियों से संवाद किया एवं आरबीआई के उक्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत करवाया तथा ऋण अनुशासन को बनाए रखने एवं सही जगह से ही ऋण प्राप्त करने के बारे में विशेष तौर से जोर दिया। साथ ही अवगत करवाया की जो व्यक्ति ऋण प्राप्त करता है उसे, उसी प्रयोजन के लिए खर्च करना चाहिए जिसके लिए कि ऋण प्राप्त किया गया है एवं उसकी समय से अदायगी भी करनी चाहिए। अन्य दैनिक आधार पर होने वाले फ्रॉड से बचने के विषयों पर भी ध्यान आकर्षित किया गया और सतर्कता से बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने का सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विशंभर नाथ द्वारा किया गया एवं आरसीटी डायरेक्टर तुलसीराम तथा डीडीएम नाबार्ड पंकज कुलश्रेष्ठ का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.