पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनाई गई पुण्यतिथि राष्ट्रभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी थी पवन तनय मिश्रा

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।एकात्म मानववाद के प्रणेता, व्यष्टि से समष्ट तक मर्यादित जीवन, सेवा पर आघारित मुल्याघिष्ठ राजनीति के पक्षधर, भाजपा के वैचारिक आघार, अन्त्योदय को सम्पूर्ण समर्पित जीवन जीने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धा पूर्वक ग्रामसभा रामपुर सोइरी में उन्हें नमन किया गया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतक, संगठनकर्ता एवं भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि के मौके पर सुबह से ही लोग सोशल मीडिया पर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी अनुषंगी इकाइयों के द्वारा जिला भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी बूथों पर, मंडलों एवं जिला मुख्यालय में समर्पण दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गए

पवन तनय मिश्रा “जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं.65 जलालपुर” ने कहा है कि अंत्योदय के प्रणेता एवं हम सबके प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसी राजनीतिक विचारधारा के सूत्रधार एवं समर्थक थे, जिसमें राष्ट्रभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी थी। इस महापुरुष ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी गहरी आस्था बनाये रखी। समर्पण दिवस पर शत-शत नमन। सेक्टर प्रभारी जय प्रकाश गिरी ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक, उत्कृष्ट राजनीतिक मूल्यों के प्रतीक पुरुष, कुशल संगठनकर्ता, ‘एकात्म मानववाद’ और ‘अंत्योदय’ जैसे प्रगतिशील तथा सर्वसमावेशी विचारों के प्रतिपादक, एकात्म मानववाद के प्रणेता, भाजपा के वैचारिक आघार पुज्य दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि उन्हें नमन इस मौके पर सेक्टर संयोजक अवधेश पटेल,सेक्टर प्रभारी जयप्रकाश गिरी,पवन तनय मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं.65 जलालपुर) अजय पटेल,विशाल गुप्ता, प्रदीप चौहान मण्डल महामंत्री ,रामचंद्र सेठ,रविन्द्र सिंह धरांव ,सन्तोष पटेल आदि लोगों के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्षों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया औऱ उन्हें नमन किया