उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड में तेजी लाने को लेकर निर्देशित किया है कि यदि राशन डीलर के पास कोई भी राशन लेने आता है तो राशन डीलर सबसे पहले यह सुनिश्चित करेगा कि राशन लेने वाले परिवार का नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना-2011 (सेक) सूची में नाम है अथवा नहीं और यदि परिवार का नाम है तो गोल्डन कार्ड बनवाया गया है अथवा नहीं। आयुष्मान भारत योजना के ऐसे लाभार्थी परिवार के सदस्यों द्वारा गोल्डन कार्ड बनवाने के पश्चात ही उसे राशन दिया जाएगा। आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से जुड़े सभी सूचीबद्ध अस्पतालों और जन सेवा केन्द्रों में बनाया जा रहा है जिसके लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना जरूरी है। योजना से जुड़े सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है जबकि जन सेवा केन्द्रों में गोल्डन कार्ड बनाए जाने का निर्धारित शुल्क 30 रुपये है। इस प्रक्रिया को सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है।
You must be logged in to post a comment.