उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 30 दिसम्बर 2019 (सू0वि) – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत मछलीशहर सीमार्न्तगत उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव व अधिशाासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह नगर पंचायत के नेतृत्व में प्रतिबन्धित चाईनिज मन्झा/पॉलीथीन का संघन अभियान चलाकर कृपाशंकरनगर सब्जी मंण्डी, सराय, महतवाना, पुरानीबाजार, सादीगंज, खानजादा आदि स्थानों पर कुल 04 व्यापारियों आफताब पुत्र शमीम मो0 पुरानीबाजार, इमरान पुत्र इस्लाम, मो0 महतवाना, बोबी पुत्र ताहीर खॉ मो0 महतवाना, पंडित पुत्र छोटेलाल से कुल 18000.00 रूपये वसूल कर नगर पंचायत कोष मंे जमा कराया गया है। और कहा गया कि भविष्य मंे पुनरावृत्ति हुई तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी साथ ही साथ यह भी कहा गया की चाईनिज मन्झा एवं पॉलीथीन पूर्व से प्रतिबन्धित है। इसका उपयोग करने से वातावरण दूषित होता है और अनेक प्रकार की बीमारिया भी उत्पन्न होने के साथ साथ गन्दगी भी होती है ऐसे में हम सब प्रतिबन्धित पॉलीथीन/चाईनिज मन्झा का उपयोग न करे। जिससे वातावरण सुरक्षित हो सके। यह भी हिदायत दी की यदि किसी भी दुकानदार/व्यापारी के यहॉ प्रतिबन्धित पॉलीथीन/चाईनिज मन्झा मिला तो सम्बन्धित दुकानदार/व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला जायेगा साथ ही उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया एवं अत्याधुनिक व्यवस्थाये (सी0सी0टी0 कैमरा, टी0वी0, गीजर, तख्ता, कम्बल, तकिया, गद्दा, शौचालय, पेयजल, प्रकाश) व्यवस्थित मिली। रैन बसेरा मंे व ठण्ड से बचाव हेतु सभी सार्वजनिक स्थानों पर जल रहे अलाव का भी निरीक्षण किया गया है। सभी व्यवस्थायें सन्तोषजनक पायी गयी और यह भी कहा गया कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में रात में सोता न मिले यदि खुले में सोते हुए पाया जाता है तो उसे तत्काल रैन बसेरा में पहुचाने हेतु अपील किया साथ ही साथ नगर में स्थित रैन बसेरा के बारे में सभी लोगो को जागरूक भी किया। इस समस्त अभियान में श्री अमिताभ यादव उपजिलाधिकारी मछलीशहर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मछलीशहर अनिल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मछलीशहर, कस्बा लेखपाल एवं लिपिक प्रवेश कुमार सिंह, मुश्ताक अहमद, मनोज कुमार चौरसिया, अजय, फरहान, अमृतलाल एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
——
You must be logged in to post a comment.