उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,12 फरवरी 2021 लखनऊ कमिश्नरेट के नगराम, चिन्हट और बाजार खाला पुलिस ने नशे के सौदागरो को पकड़क कर सलाखो के पीछे भेजा तो गोसाईगंज पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलीगंज मे 10 हजार रूपए का इनामी जालसाज गिरफ्तार हुआ तो अलीगंज मे दुकानदार का मोबाईल चुराने वाला सलाखो के पीछे पहुॅच गया है। नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार से ठगी करने के आरोपी वर्ष 2018 से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी जालसाज गाजज्यिबाद जिला लखनऊ के रहने वाले तरूण शेखर शर्मा को अलीगंज पुलिस ने आज गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल कर ली है। गिरफ्तार किए गए तरूण के खिलाफ साल 2018 में पुरानी बांसमंडी हसनगंज के रहने वाले सुमित कुमार कश्यप ने जालसाजी कर पैसे हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। लखनऊ कमिश्नरेट की नगराम पुलिस ने करोरा नगराम के रहने वाले सुदेश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 670 ग्राम गांजा बरामद किया है वही गोसांइगंज पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के तीन आरोपी विरूहा चौराहा गोसाईगंज की रहने वाली अंकिता, नमिता और महेश कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगो के खिलाफ इसी महीने की 1 तारीख को गीता द्वारा उनके बेटे हंसराज को आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। हंसराज ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या की थी और उसने अपने सुसाईड नोट मे अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी सास ससुर साली और अनिल को बताया था। वही चिन्हट पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक के साथ नशे के सौदागर सुशान्त गोल्फ सिटी के रहने वाले संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। बाजार खाला पुलिस को भी बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने 6 किलो गांजे के साथ नशे के सौदागर द्वारिकापुरी बुद्धेश्वर ठाकुरगंज के रहने वाले जय अनन्द मिश्रा को गिरफ्तार किया है। गुडवर्क की कड़ी मे जुड़ते हुए अलीगंज पुलिस ने एक मोबाईल चोर को चोरी के मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। कल ही सुरेश यादव द्वारा अलीगंज थाने मे गल्लामंडी मे उनकी दुकान से उनका मोबाईल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आज सुरेश यादव का मोबाईल चुराने वाले मानपुर सीमापुर के रहने वाले मो0 उसमान को गिरफ्तार कर सुरेश का मोबाईल बरामद कर लिया है ।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.