राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में एलईडी जागरुकता वैन के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में आज दिनांक 14 फरवरी को यातायात प्रभारी घनश्याम पाण्डेय द्वारा एलईडी जागरूकता वैन के माध्यम से शहर के ट्रफिक चौराहा पटेल तिराहा,एलआइसी तिराहे पर आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन के लिए व्यपाक रूप से प्रचार प्रसार कराया गया। इस दौरान जनता के लोगो को डिजिटल प्रचार वाहन के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोकने विषयक चलचित्र एवं संदेश प्रसारित कर लोगो को जागरूक किया गया तथा दो पहिया वाहन एवं चार पहिया हल्के वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें हेलमेट एवं सीटबेल्ट न लगाने वालों का चालान किया गया। रोंग साइड ड्राइविंग को लेकर भी चालकों को जागरूक किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों से उल्लिखित पम्पलेट भी वितरित किये गए । इस दौरान पीटीओ श्री संतोष तिवारी एवं यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट