कुलपति मुर्दाबाद के नारे से गूंज उठा पूर्वांचल विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। 16 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के उपरान्त समाचार पत्रों को मिलने वाले विज्ञापन में भारी अनिमियतता को लेकर पत्रकारों की नाराजगी व आक्रोश का आलम यह रहा कि ,कुलपति आवास पर पहुंचे पत्रकारों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिये। देखते देखते पत्रकारों का भारी हुजूम उमड़ पडा़ जिसे देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के मीडिया सेल का दायित्व देख रहे डा० राजकुमार सोनी को भाग खडा़ होना पड़ा। जानकारी के अनुसार विगत कई वर्षो से दीक्षांत समारोह के अवसर पर समस्त समाचार पत्रों को विज्ञापन विश्वविद्यालय की तरफ से जारी होता था, लेकिन इस बार कुछ चुनिन्दा अखबारों को ही विज्ञापन जारी हुआ है। इस पर अधिकांश पत्रकारों कहना है कि यह कृत्य विश्वविद्यालय प्रशासन की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। विश्वविद्यालय में दलालों की संख्या बढ़ गयी है जो अपने चहेतों को विज्ञापन दिलाने और कमीशन लेने का खेल कर रहे हैं, जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है । इस बार दीक्षांत समारोह के अवसर पर ज्यादातर पत्रकारों को निमंत्रण न दिया जाना भी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवालिया निशान खडा़ करता है । पत्रकारों द्वारा निर्णय लिया गया कि राज्यपाल से मिलकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत की जायेगी।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश