पैसे की लेनदेन को लेकर चटकी लाठी, हवाई फायरिंग से दहशत एक घायल,नाजुक होने पर जिलाअस्पताल रेफ़र

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदरही गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दिया। लाठी से घायल अधेड़ की हालत नाजुक देख पीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया । खबर लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।
बताया जाता है कि इम्तियाज़ अहमद पुत्र इस्तियाक ने बिजनेस के सिलसिले में फैज पुत्र फैयाज अहमद उर्फ़ बुद्धू को करीब 12 लाख रुपए दिए थे। जिसको लेकर दोनों में हमेशा कहा सुनी होती थी। रविवार की पूर्वाह्न 11:30 बजे इम्तियाज़ अहमद के पुत्र राजिक और खालिद पैसे के सिलसिले में दूसरे पक्ष से गांव के सड़क के पास कहासुनी कर लिये।आरोप है कि दूसरे पक्ष के फैज और अमीरुल्लाह ने कट्टा से फायरिंग कर दहशत फैला दिये।
हालांकि कोई घायल नही हुआ। बाद में एक पक्ष ने घर पर जाकर इम्तियाज़ को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के लिए उसे पीएचसी सोंधी ले गये, जहाँ चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंचे खेतासराय थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम किशोर सिंह ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस बाबत
पूछे जाने पर इस प्रतिनिधि को उन्होंने बताया कि हवाई फायरिंग की सूचना मिली है । फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है । जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवक मनबढ़ किस्म के हैं , वह इलाके में खुलेआम असलहा लेकर घूमते रहते हैं और ऐसे ही दहशत फैलाते रहते हैं।
हल्का पुलिस द्वारा कभी भी इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न करने से इनका हौसला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश