नाबालिक छात्रा का शव गन्ने के खेत मे पड़ा मिला

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बरेली,14 फरवरी 2021 (यूएनएस)। नावालिक छात्रा का शव पीपरा गाँव के जंगल में गन्ने के खेत में शव पड़ा मिला। शव की शनागत मृतका नीतू गंगवार पुत्री पोथीराम गंगवार ग्राम हिमकरा कोतवाली नवाबगंज के रूप में हुई। दिनांक 9 फरवरी 2021 से घर से अपने मित्र विकास गंगवार ग्राम चमरौआ थाना नवाबगंज के साथ फरार जिस के संबंध में थाना नवाबगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 66 सन 2021 धारा 363 366 आईपीसी पंजीकृत अभियुक्त विकास की निशान देही पर मृत्यका नीतू गंगवार कक्षा पाँच की छात्रा है।नीतू का शव ग्राम पिपरा नान का मदनलाल मौर्य के खेत से बरामद हुआ है। मृत्यका के पिता पोथीराम ने लगाया विकास पर अरोप मेरी पुत्री को पहेले प्रेमजाल में फसाकर लेकर आठ फरवरी को लेकर फरार हो गया।9 फरवरी को कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराय था।विकास को इस मुकदमा पंजीकृत के वारे में पता चला तो पुत्री के साथ रेप कर ह्त्या कर शव कोतवाली देवरनियाँ के ह्ल्का न० दो के गाँव पीपरा नानकार के गन्ने के खेत में शव पड़ा मिला सूचना पर कोतवाल राकेश कुमार सिहँ व नबाबगंज कोतवाली के प्रभारी मै फोर्स के घटना स्थल पहुँचे ।शव अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर बरेली पोस्टमाडम को भेज दिया।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली