उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बरेली,14 फरवरी 2021 (यूएनएस)। ग्रामीण क्षेत्र के प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलो को ऑपरेशन कायाकल्प के जरिये सवारने के बाद अब बरेली के जिलाधिकारी ने बरेली नगर निगम क्षेत्र के स्कूलो में स्मार्ट क्लास शुरू करने की कवायद शुरू की है जिससे सरकारी स्कूल के बच्चों को आधुनिक तकनीक के जरिये शिक्षा अध्ययन कराया जा सके। जिलाधिकारी इसके लिए पहले चरण में चार इंटर कालेज राजकीय इंटर कालेज, राजकीय महिला इंटर कालेज ,और नगर निगम द्वारा संचालित आजाद इंटर कालेज और तिलक इंटर कालेज में 102 क्लास को स्मार्ट क्लास में परिवर्तित किया जाएगा इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है इन स्कूलों में चार क्लास स्मार्ट क्लास वन चुके है और टीचरों की ट्रेनिंग भी शुरू की जा चुकी है ।जिससे यह सभी स्मार्ट क्लास में ठीक से पढ़ा सकें और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चे भी आधुनिक तरीके से शिक्षा अध्ययन कर सकें यह सभी स्मार्ट क्लास स्मार्ट सिटी के लिए आये पैसे से बनाये जाएंगे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.