तैनाती के तीन महीने बाद भी नवनियुक्त शिक्षकों को नही मिला वेतन

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर तैनाती के तीन महीने बाद भी सत्यापन न होने से नवनियुक्त शिक्षकोंका वेतन जारी नहीं हो सका है और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। नवनियुक्त शिक्षकों का कहना है कि सुल्तानपुर, गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, बदायूं, आजमगढ़ और बस्ती में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमाण पत्रों की सत्यता के संदर्भ केवल एक हलफनामा लेकर वेतन जारी कर दिए हैं,जबकि अम्बेडकर नगर जिले में ऐसा नहीं किया जा रहा है। इसके चलते वेतन को लेकर शिक्षकों की बेचैनी बढ़ी हुई है।
नवनियुक्त शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल इन्हीं छात्रों के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शीघ्र वेतन जारी करने की प्रार्थना कर चुका है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा(दैनिक कर्मभूमि)अंबेडकर नगर