मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति ने गंगा बैराज घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर कुंभ मेले के आगमन के अवसर पर समाज में अस्वच्छता की ओर देखते हुए स्वच्छता अभियान पर कार्य करते हुए मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति ने गंगा बैराज घाट पर भ्रमण किया भ्रमण में देखा गया कि अधिकतर स्थानों पर स्वच्छता का भली-भांति ध्यान रखा गया है परंतु कुछ स्थानों पर जहां अतिथियों के विश्राम पर अस्वच्छता देखी गई फिर उन स्थानों पर मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति के साथ बैराज घाट के मुख्य सफाई कर्मचारी श्री सोनू कुमार जी के साथ समिति के सभी सदस्यो अंकित कुमार फरहत अंसारी मोहम्मद इमरान साहिबा परवीन अतुल कुमार मोहित कुमार राहुल कुमार व मोहम्मद अहवाल और शाहरुख ने आपसी सहयोग से उन स्थानों की भली भांति साफ सफाई की और स्वच्छता अभियान कार्य करते हुए समाज को भी जागरूक किया ।

रिपोर्टर रविंद्र कुमार कार्यालय इंचार्ज बिजनौर