*स्टाम्प विक्रेताओं ने सौंपा ज्ञापन स्टाम्प की बिक्री उपकोषागार से कराने की मांग*

*स्टाम्प विक्रेताओं ने सौंपा ज्ञापन*
*स्टाम्प की बिक्री उपकोषागार से कराने की मांग*

शाहगंज(जौनपुर) मंगलवार को स्थानीय तहसील के स्टाम्प विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी राजेशकुमार वर्मा को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर तहसील के उप कोषागार से स्टाम्प बिक्री की मांग की।
ज्ञापन में विक्रेताओं ने कहा स्थानीय तहसील उपकोषागार से स्टाम्प बिक्री बन्द होने से अधिवक्ताओं, फरियादियों, और विक्रेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिला मुख्यालय से स्टाम्प खरीदने में जान व माल का खतरा बना रहता है।
ज्ञापन में कहा स्थानीय तहसील से महीने में करोड़ो का स्टाम्प बिक्री होता है।
स्टाम्प विक्रेताओं ने मांग किया की पूर्व की भांति कोषाधिकारी की नियुक्ति कर पूर्व की भांति स्टाम्प की बिक्री उप कोषागार से कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों में हरीशचंद्र, रामआसरे, नूरुलऐन,कल्पनाथ, विनोद, श्रीप्रकाश, मुनेंद्र सिंह, चन्देश, राजेन्द्र यादव, देवेन्द्र गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर