उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिले में गुरुवार को 27 केंद्रों पर 46 सत्रों के माध्यम से 5197 के सापेक्ष 3320 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगा । लक्ष्य के सापेक्ष 64 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके पहले 3737 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका था। इस तरह से अब तक 7057 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है जबकि 12,187 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लग चुका है। ऐसे में जिले में कुल (7057 फ्रंटलाइन वर्कर्स ़12,187 स्वास्थ्य कर्मी) 19,244 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है।
यहां लगे सत्र
जिले के 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय, पुलिस लाइन, नगर पालिका, लीलावती महिला चिकित्सालय में सत्र आयोजित कर टीके लगाए गए। सोंधी के होमगार्ड के कंपनी कमांडर हरीराम यादव ने लीलावती महिला चिकित्सालय में टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद आधे घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं खेतासराय थाना में होमगार्ड रामजीत तथा तहसीलदार शाहगंज के साथ होमगार्ड की ड्यूटी करने वाले होमगार्ड राम सुरेश यादव को भी टीका लगवाए आधे घंटे बीत चुके थे। उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। 22 जनवरी को टीका लगवाने वालों को दूसरी डोज शुक्रवार (19 फरवरी) को उन स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी, जिन्हें पहली डोज 22 जनवरी को लगी थी। जिले के 13 टीकाकरण केंद्रों पर 25 सत्रों के माध्यम से दूसरी डोज लगाई जाएगी। इनकी कुल संख्या 1655 है। इनके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिरकोनी, सिकरारा, रेहटी जलालपुर, रामपुर, रामनगर, मुफ्तीगंज, मछलीशहर, केराकत, केराकत, डोभी, धर्मापुर, लीलावती महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय तथा जिला महिला चिकित्सालय में सत्र आयोजित होंगे।
सीएमओ ने दूसरी डोज लगवाने के लिए आने वालों के लिए अपना रिमाइंडर कार्ड साथ लाना जरूरी बताया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही लोगों से अपील की कि वे बहुमूल्य टीकाकरण अवश्य कराएं ।
रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.