सेवा योजन कार्यालय करायेगा लिपिकीय स्तरीय प्रतियोगिता का निःशुल्क प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के न्यूनतम इंटरमीडिएट शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों को लिपिकीय स्तरीय प्रतियोगिता संबंधित एक वर्षीय कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के लिए सम्मिलित विषयों में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि तथा कंप्यूटर शिक्षा प्रमुख है। अर्ह अभ्यर्थियों की आयु 01 अप्रैल 2021 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाले सत्र हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से विलंबतम 23 मार्च 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार 24 मार्च 2021 को तथा अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 मार्च 2021 को प्रातः 10.00 बजे से शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर में होगा, साक्षात्कार के समय अभ्यार्थी अपने शैक्षिक योग्यता/जाति/आधार से संबंधित मूल प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य लाये। प्रशिक्षण संबंधी समस्त जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर से संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश