स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनों का सम्मान कर मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रफी अहमद किदवई जी की जयंती समरसता भोज का आयोजन मां तेरी गोद वीरों से खाली नहीं वक्त आने दे वादा निभा देंगे हम जिसकी आंखें उठेगी तुम्हारी तरफ उसकी हस्ती जहां तक मिटा देंगे हम…

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली -स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रफी अहमद किदवई जी की जयंती हाथी पार्क(रफी अहमद किदवई पार्क) में धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक मिश्रा पुत्र मदन मोहन मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व विशिष्ट अतिथि वी के सिंह पूर्व सीडीओ रहे कार्यक्रम में सबसे पहले रफी अहमद किदवई जी के मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किए व रफी अहमद किदवई जी अमर रहे अमर रहे अमर रहे के नारों से परिसर गुंजायमान रहा उसके बाद कार्यक्रम का संचालन कर रहे समाजसेवी आशीष पाठक ने आयोजक समाजसेवी संतोष पांडे से सभी का स्वागत कराया,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र जय सिंह सेंगर ने कहा कि अपने महापुरुषों को हम सबको याद रखना चाहिए आज यह कार्यक्रम करके संतोष पांडे ने हम सभी का दिल जीत लिया है हम व हमारा स्वतंत्रता सेनानी संघ आपके साथ हर तरह से खड़ा है जब भी याद करेंगे हम सब आपके साथ खड़े मिलेंगे, समाजसेवी संतोष पांडे ने कहा कि हाथी पार्क में आज के बुजुर्ग उनका बचपन बीत चुका है इसलिए हाथी पार्क को बचाना हमारा परम कर्तव्य था सेना के जवानों की बात को याद करते हुए कहा कि ‘ मां तेरी गोद वीरों से खाली नहीं वक्त आने दे वादा निभा देंगे हम जिसकी आंखें उठेगी तुम्हारी तरफ उसकी हस्ती जहां तक मिटा देंगे हम ‘ कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के पुत्र पौत्र का सम्मान किया गया जिसमें , वीके सिंह, अजय सिंह, भोला शुक्ला, अशोक मिश्रा, शिव बाबू शुक्ला ,अमर बहादुर सिंह, अमित मिश्रा, सलमान नकवी, राहुल बाजपेई,धर्मेंद्र दिवेदी एवम् पशुओं को अपना पूरा जीवन देने वाले श्याम साधु जी,वरिष्ठ समाजसेवी सत्य प्रकाश पांडे, समाजसेवी अनुराग दरयाबादी, संदीप पाठक राकेश पांडे का माला पहनाकर एवम अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी आशीष पाठक ने किया कार्यक्रम के उपरांत समरसता भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने तहरी व हलुवा ग्रहण किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिशु मिश्रा रचित सिंह अरविंद पांडे रोहित मिश्रा मंजुल तिवारी चंद्र लोचन श्रीवास्तव एडवोकेट पदम प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट दीपचंद जैन आशू मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में देशभक्त साथी उपस्थित रहे

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश