उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में शस्त्र विक्रेताओं के साथ बैठक कराए जाने के दिशा निर्देश शासन से दिए गए हैं उसमें जो दिशा निर्देश दिए गए उसका अनुपालन आप लोग सुनिश्चित कराएं।उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि जितने जनपद में शस्त्र धारक है उनके आपराधिक इतिहास के बारे में सभी थानाध्यक्षों से प्रमाण पत्र लेकर उपलब्ध कराएं ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके शस्त्र निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दे कि शासन से 15 फरवरी 2021 से शस्त्र जमा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं अविलंब जमा कराए जाने की कार्यवाही पर प्रगति कराई जाए तथा इसकी सूचना प्रत्येक सप्ताह शासन को उपलब्ध कराया जाए उन्होंने कहा कि संबंधित मालखानों व शस्त्र की दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था भी कराई जाए जिलाधिकारी ने शस्त्र विक्रेताओं से कहा कि आपके पास जितने शस्त्र लाइसेंस जमा है उसका विवरण दें तथा उप जिलाधिकारी क्रास चेकिंग भी करें उन्होंने शस्त्र विक्रेताओं से यह भी कहा कि जितने कारतूस आप लोगों ने बेंचा है उसके खोखे की भी रिपोर्ट देना है तथा जो कारतूस खरीदे तो उसके खोखा प्राप्त करने के बाद भी नए कारतूस दिए जाएं उसका भी विवरण दिया जाए तथा उप जिलाधिकारी इसका भी निरीक्षण अवश्य करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, उप जिला अधिकारी करबी राम प्रकाश, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर राहुल कश्यप, मानिकपुर संगम लाल गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा शरद गन हाउस, राजपूत गन हाउस, नारायण गन हाउस, केकेआरमरी के शस्त्र विक्रेता मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.