उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। चित्रकूट जिले में राजापुर के यमुना नदी में चांदी गांव के पास संचालित बालू घाट में कंपनी के मैनेजर की दबंगई का मामला सामने आया है। घाट में झोपड़ी बनाकर दुकान चलाने वाले दिव्यांग युवक ने मैनेजर विवेक सिंह पर झोपड़ी पर आग लगाकर दुकान का सामान जला देने और गाली गलौज कर जान से मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। प्राइम विजन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जिले की यमुना नदी में चांदी गांव के पास बालू खनन का पट्टा चला रही है जहां आस-पास के गांव वाले रोजगार पाने के उद्देश्य घाट में दुकान आदि भी रखे हुए हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं पास के गांव धुमाई के एक दिव्यांग युवक ध्यान चंद्र द्विवेदी निजी झोपड़ी बनाकर दुकान रखी हुई थी जिसको कंपनी के मैनेजर विवेक सिंह ने अपने गुर्गों के साथ पहुंचकर आग लगा दिया इसमें दिव्यांग युवक की दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया पीड़ित दिव्यांग दुकान जल जाने से बेरोजगार हो गया है और न्याय के लिए जिलाधिकारी की चौखट में गुहार लगाई है।पीड़ित युवक ध्यानचंद द्विवेदी ने बालू घाट संचालित करने वाली कम्पनी के मैनेजर विवेक सिंह पर आरोप लगाया है कि उसकी घाट पर झोपड़ी में छोटी सी दुकान थी जिसको आग लगाकर जला दिया गया है जिससे वह बेरोजगार हो गया है। पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने कहा जिलाधिकारी से मिलकर अपने नुकशान की भरपाई की मांग की है।पीड़ित युवक के भाई ब्रजमोहन ने बताया कि पहले विवेक सिंह ने फोन पर धमकी दिया कि झोपड़ी हटा लो नहीं मैं आ रहा हु उसके बाद पहुच कर झोपड़ी में आग लगा दिया और पोकलैंड मशीन से जले हुए अवशेष को बालू में दबा दिया है। ब्रजमोहन ने कहा कि मैनेजर विवेक सिंह द्वारा अबैध खनन करवाने ,पोकलैंड मशीनों से नदी की धारा से खुदाई कराने और ओवरलोडिंग कराई जाती है । जिसका विवेक सिंह ने दिव्यांग ध्यानचंद पर सूचनाएं लीक करने का आरोप लगाया है और इसी खुन्नस में उसकी दुकान जलाकर दिव्यांग के साथ मारपीट किया है। जिसको लेकर वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर न्याय की गुहार लगाई है। यमुना नदी के चांदी में संचालित बालूघाट अक्सर विवादों के घेरे में रहता है। बालू घाट के मैनेजर विवेक सिंह की दबंगई आम बात हो गयी है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणो में दहशत बनी रहती है। किंतु जिला प्रशासन की सह पर विवेक सिंह के खिलाफ कभी कोई कार्यवाही नही की जाती है जिससे मैनेजर के हौसले बुलंद है। हालांकि वही अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय का कहना है कि जैसे ही चांदी बालू घाट का मामला संज्ञान में आया है कि एक झोपड़पट्टी दिव्यांग की गिराई गई है तो तत्काल रुप से थाना प्रभारी को मौके पर भेजकर और जांच करा कर विधिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.