राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह संपन्न

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा में 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 का समापन समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रैली कलेक्ट्रेट परिसर से पटेल नगर तिराहे से होती हुई जिला पंचायत भवन पहुंची।सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई की वह अपने परिजनों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने देंगे। इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओ ने यातायात सुरक्षा से संबंधित निम्न नारों को बड़े ही उत्साह से लगाया

1-टाइप करना हो छोटी दूरी
हेलमेट पहनना बहुत जरूरी

2-सुरक्षा नियमों का करो सम्मान
ना होगी दुर्घटना ना होंगे आप परेशान

3-दुर्घटना से देर भली
उपरोक्त नारों को राहगीर बड़े ध्यान से सुनते नजर आए।
पंचायत भवन के सभागार में उपसंभागीय परिवहन अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों को भलीभांति जानकारी दी गई तथा उन्हें सड़क सुरक्षा के संबंधित शपथ दिलाया गया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
उपसंभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा विभिन्न दुर्घटनाओं में सहायता पहुंचाने वाले लोगों को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो(दैनिक कर्मभूमि)अंबेडकर नगर