आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहिनों ने किए लगाए 2200 सूर्य नमस्कार

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  बारां छीपाबड़ौद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद के शारीरिक प्रमुख राधेश्याम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य सप्तमी के अवसर पर कक्षा 6 से 10 तक 220 भैया बहिनों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 2200 सूर्य नमस्कार लगाए गए, प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने सूर्य नमस्कार के मन्त्रोच्चारण करते हुए सूर्य नमस्कार की आदर्श स्थितियां बनवाते हुए सूर्य नमस्कार लगवाए गए,सूर्य नमस्कार लगाने से मनुष्य की शारीरिक क्षमता बढती है, जिससे व्यक्ति बीमार नहीं होता है, क्योंकि सूर्य से पृथ्वी पर जीवन और प्रकाश चलता है सूर्य भगवान को नित्य जल चढाते हुए सूर्य नमस्कार लगाना चाहिए, कार्यक्रम में आचार्य शानूप्रकाश चक्रधारी, पुरुषोत्तम चक्रधारी, धीरज जी नामा, मनीषा महावर, ऋतु सुमन, अजय नागर, ने भी उत्साह से सूर्य नमस्कार लगाए।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद