उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 05 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 05 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना मानधाता अन्तर्गत ग्राम ढेमा के एजाज सुत मो0 फारूख व रिजवान सुत अलीरजा, थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर के सेनू उर्फ सोहित सुत छोटेलाल, थाना फतनपुर अन्तर्गत ग्राम पटहटिया कला के राजू उर्फ रोहित चौरसिया सुत नन्हेलाल चौरसिया तथा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत मीरा भवन शुकुलपुर के आरिफ सुत हलीम के नाम सम्मिलित है।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.