स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मनरेगा योजना के बारे में किया जागरूक

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में वन विभाग के साझा वन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत दिशा संस्थान के माध्यम से बनाये गए महिला स्वयं सहायता समूहों की बैठक का आयोजन ग्राम श्रीपुरा कचनारियां कलां बंजारी सेतकोलू जबलपूर में किया गया। इस बैठक में स्वयं सहायता समूहों की मासिक बचत जमा की गई तथा दिशा संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा महिलाओं को मनरेगा योजना में आवेदन करने, पूरी मजदूरी कैसे मिले कार्य के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को वन विभाग की योजनाओं महिलाओं के अधिकारों पर जागरूक किया आदि के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर हर्षित सोनी मुख्य कार्यकारी दिशा संस्थान राम दयाल भील तेजकरण वैष्णव, इंसाफ अली सामाजिक कार्यकर्ता मोर बाई, चन्द्रेश शर्मा, मनभर वैष्णव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद