मेघवाल परिषद का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव- केसरी

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  बारां छीपाबडौद राष्ट्रीय मेघवाल परिषद का 21 वा स्थापना दिवस समारोह बालाजी की डूंगरी पर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया!परिषद के तहसील अध्यक्ष जमनालाल मेघवाल व प्रभारी गोकुल मेघवाल ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने सम्बोधित किया! अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनराज उमरचिया ने की! मुख्य वक्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल रहे!विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश शिक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र मेघवाल मंचासीन रहे!मुख्य अतिथि परिषद संस्थापक नन्दलाल केसरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सम्पूर्ण विकास सम्भव है! हमे हर कीमत पर बाबा साहेब अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलते हुए बालको को उच्च शिक्षा दिलवानी है। जिलाध्यक्ष धनराज उमरचिया ने सामाजिक एकता पर जोर दिया!मुख्य वक्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल ने सभी से सामाजिक गतिविधियों में यथयोग्य आर्थिक सहयोग करने की बात की!विशिष्ठ अतिथि प्रदेश शिक्षा प्रभारी धर्मन्द्र मेघवाल ने शिक्षा को ही विकास का मूल मंत्र बताया!इस अवसर पर नये कर्मचारियों में सीमा मेघवाल हरिओम मेघवाल धनराज मेघवाल मोरध्वज मेघवाल सत्य प्रकाश मेघवाल चंपालाल मेघवाल सुरेश मेघवाल व प्रतिभावान बालक बालिकाओं में डॉ.नितेश मेघवाल, हिमांशु महेश अभिषेक, महावीर मनीष राहुल भारती चेस्टा तथा वार्ड पंच गिरीराज मेघवाल प्रतीक चिन्ह,माला से भव्य स्वागत सम्मान किया गया!समारोह में सहकारी अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल सचिव बाबुलाल मेघवाल सोहनलाल मेघवाल प्रकाश मेघवाल संजय मेघा, पानाचंद भारती बाबुलाल मेघवाल गुरुदयाल मेघवाल धन्नालाल मेघवाल सम्मान किया गया!संचालन समारोह प्रभारी गोकुल मेघवाल ने किया!आभार सहकारी अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने व्यक्त किया ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद