टाण्डा चेयरमैन नसीम रेहाना की सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु

राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि)टाण्डा अम्बेडकर नगर

चेयरमैन पिछले कुछ महीनों से चल रहीं थी बीमार।

ब्रेन हैमरेज की बीमारी से जूझ रही थीं टाण्डा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नसीम रेहाना।

आज मंगलवार को सुबह 9 बजे के आसपास सहारा अस्पताल लखनऊ में अंतिम सांस लेने की मिली खबर।

नसीम रेहाना वर्तमान में थी टाण्डा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष।

टांडा नगर पालिका परिषद चेयरमैन नसीम रेहाना का लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुई मृत्यु।

अरविंद कुमार
तहसील प्रभारी ( दैनिक कर्मभूमि) टांडा अम्बेडकर नगर