यूथ आइकॉन की पहल पर उपजिलाधिकारी टाण्डा कार्यालय में तैनात अवधेश ने प्रसूता को किया दुर्लभ रक्तदान

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

कल देर शाम एक मरीज को 0 निगेटिव रक्त समूह की आवश्यकता पड़ी, जो दुर्लभ रक्त समूह माना जाता है। यह रक्त समूह मुश्किल से हज़ारों में किसी एक का होता है। ऐसी ही एक प्रसूता बबिता यादव को आवश्यकता पड़ने पर उसके परिजनों ने यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता से संपर्क साधा तो उनकी कोशिश पर उपजिलाधिकारी टाण्डा कार्यालय में कार्यरत अवधेश कुमार ने तुरंत आकर प्रसूता को 0 निगेटिव रक्त उपलब्ध कराया। खास बात यह रहा कि अवधेश कुमार का यह पहला रक्तदान था, पर बिना हिचके उन्होंने रक्तदान कर प्रसूता की मदद किया। इनसे प्रेरित होकर एवं यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के अनुरोध पर उपस्थित कई लोगों ने युवान फाउंडेशन के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान की इच्छा जताई जिसमें से स्वस्थ पाए गए आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान कर रक्तकोष को समृद्ध किया। इस मौके पर बबिता यादव के परिजनों ने युवान फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर *इन रक्तदानियों ने किया रक्तदान*
1- अवधेश कुमार
2- अनवार अहमद
3- रमेश कुमार वर्मा
4- धनंजय कुमार
5- शफीक अहमद 6- दानिश
इस अवसर पर मुख्य रूप से रक्तकोष प्रभारी डॉ0 मनोज गुप्ता, आदर्श, शहबाज़, नवीन दीक्षित, राजकुमार, दीपक नाग, रमेश आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर