पीड़ित लेखपाल का नहीं लिखा गया मुकदमा दबंग पढ़ रहे हैं सरकारी अधिकारी पर भारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

बदलापुर ( जौनपुर)स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल के साथ गाली गलौज व मारपीट अभद्रता का मामला सामने आया है बक्सा थाना क्षेत्र के औका धनियामऊ तैनात इंद्रजीत गौतम द्वारा बक्सा पुलिस को अपनी शिकायत लिखित में दी गयी। परंतु बक्सा थाना अध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। और मामले को दबाने की कोशिश की गई।जब पत्रकार ने मामले की जानकारी चाहिए तो थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लेखपाल कोई लिखी सूचना नहीं दिया गया है जबकि लेखपाल द्वारा बताया गया कि उसने सूचना लिखित दिया है थानाध्यक्ष उसे सुलाह का दबाव बनवा रहे हैं ज्ञात हो कि क्षेत्र के औका ग्राम निवासी पूर्व बसपा प्रत्याशी लालजीत यादव और उसके साथी दिनेश यादव के द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज दिया गया और घर पर उसे मारा गया ।जब वहां से लेखपाल किसी तरह से जान बचाकर भागे तो उसके साथी दिनेश यादव द्वारा उसे दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। बताया कि वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला उसकी गाड़ी और हेलमेट वहीं पर छुट गया है। लेखपाल के अनुसार उक्त गांव में जितेंद्र यादव द्वारा शिकायत की गई थी कि लालजी यादव अवैध जमीन हड़प कर अपने कब्जे में लिए हैं और उनकी साथी यही काम करते हैं उसी की जांच करने का आदेश आया था वहीं जांच करने के लिए मैं वहां पर गया था जिसमें मुझे रिपोर्ट लगानी थी उसी में दबंग लालजी यादव द्वारा मुझे मारा पीटा गया। जनपद में जौनपुर पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल है कि एक सरकारी लेखपाल का थाने पर सुनवाई नहीं हो रहा है तो आम आदमी के लिए एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है?अब देखना है कि एस पी महोदय और जिला अधिकारी इस मामले को संज्ञान लेते हैं या सिर्फ दबंगों का कहर जारी रहेगा।