मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 14 जोड़े हुए एक दूजे के,लिए सात फेरे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंड कल्यानपुर कार्यालय में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें 14 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन भर सुख-दुख में साथ रहने की कसमें खाईं। जैसे ही बारात गाजे-बाजे के साथ पंडाल स्थल पर पहुंची। वहां पहले से मौजूद जनातियों ने बारात का द्वारचार कर स्वागत किया। इसके बाद जयमाला व अन्य रस्में निभाई गईं।

*खंड विकास अधिकारी ने नवदंपति को दिया आशीर्वाद*

सामूहिकविवाह समारोह में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान और दीपिका सिंह चौहान ने नवदंपति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह कराकर न सिर्फ दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा को खत्म कर दिया बल्कि कई जरूरतमंद लोगों के घरों की बेटियों के हाथ पीले हो सके।विवाह को आए हुए रिश्तेदारों एवं परिजनों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए ब्लाक कर्मचारी लगे रहे। इस मौके पर आए अतिथियों ने नव दंपतियों को विवाह का प्रमाणपत्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया।

*प्रत्येक जोड़े को मिला जरूरत का सामान*

प्रत्येक जोड़े को सरकारी सहायता के रूप में 35 हज़ार रुपये एवं जरूरी सामान एवं घर के जरूरत का सामान दिया गया यह जानकारी खंड विकास अधिकारी ने दी।
*ये बंधे विवाह बंधन में,लिए सात फेरे*
देवेंद्र कुमार ने बताया की रीशु संग अमित,प्रियंका संग धर्मपाल,संगीता संग शिव कुमार,कल्पना संग अविनेश कुमार,जुली संग अनूप कुमार,रोशनी सग मोहित,आरती संग लल्लू,राजकुमारी संग आलोक, रिया संग मनीष कुमार,अनामिका संग सोनू सिंह,पूनम संग कमल,क्रांति संग जयकरन,प्रिया सँग श्यामसुंदर,मनीषा संग शेलेंद्र,बल्ली संग अनिल कुमार
आदि जोड़ों ने एक दूसरों को वरमाला पहनाई।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर