उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कुटीर पी जी कॉलेज चक्के में शासन के निर्देशानुसार महिला सशक्तीकरण पर बैठक का आयोजन किया गया । जिसका थीम था , कॉलेज की छात्राओं में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता ! उक्त गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश मणि त्रिपाठी जी ने की जबकि संचालन और आयोजक खेल विभाग की विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय की महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ पूनम सिंह जी रही । कार्यक्रम में उपस्थित रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रमेश चन्द्र दूबे और भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र पांडेय। अपने संबोधन में डॉ राघवेन्द्र पांडेय जी ने कालेज की छात्राओं को सशक्त बनाए सम्बन्धी आवश्यक सुझाव दिए । उक्त बैठक में महाविद्यालय के के छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने कहा कि हमारे समाज की महिलाएं जागरूक है तथा निरन्तर सशक्त हो रही बस जरूरत है कि ये अपनी क्षमता को पहचाने । डॉ पूनम सिंह जी ने कहा कि मै अपने छात्राओं को ना सिर्फ सशक्त बनाने के लिए प्रेरित कर रही हूं बल्कि उन्हें उचित मार्गदर्शन भी प्रदान करती रही हूं । गोष्ठी के अंत में महाविद्यालय के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी ने छात्राओं से देश में महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके उत्थान के लिए चलने वाले कार्यक्रमों के बारे जानकारी प्रदान की । मिश्रा जी ने कहा कि महाविद्यालय उनके लिए कराटे प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम समय समय पर कराता रहा है जिसका लाभ उठाना चाहिए । आज प्रदेश प्रशासन कई स्तर पर महिलाओं के लिए अच्छे प्रयास कर रही जिसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए । इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के रूप में शीला यादव , शालिनी दूबे , अन्नू श्री इत्यादि उपस्थित रही ।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.