अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर गिरफ्तार

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद स्थानीय पुलिस थाने की गठित टीम ने छिपाबड़ोद पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक बारा विनीत कुमार बंसल द्वारा पुराने प्रकरणों में फरार अपराधियों की धरपकड़ सम्बंधी आदेश की पालना मे टीम थाना छिपाबड़ौद ने दिनाक 01.03.2021 को मुक़दमा नंबर 143/2021धारा 8/21,8/29 थाना छबड़ा बारा में स्मैक सप्लायर वांछित मुल्जिम लोकेश पुत्र मानक चंद मीणा उम्र 28 साल निवासी बंजारी थाना हरनावदा शाहजी बारा को गिरफ्तार किया है । दिनांक 21.02.2021 को टीम थाना छबड़ा ने चावलखेडी तिराहा छबड़ा से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित मुल्जिम शाहरुख और रसीद को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया था तत्पश्चात दिनांक 25.02.2021 को उक्त प्रकरण के सह आरोपी इश्तियाक को थाना छीपाबडौद बारा द्वारा गिरफ्तार किया गया था। लोकेश मीणा पूर्व में गिरफ्तार मुलजिमान को स्मैक सप्लाई करता था। मुल्जिम लोकेश से मादक पदार्थो की तस्करी व सप्लाई के सम्बंध में गहन अनुसंधान जारी है। पूर्व में उक्त प्रकरण में कुल 3 मुलजिमान को गिरफ्तार किया जा चुका है। *नाम मुलजिम*
1. लोकेश पुत्र मानक चंद मीणा
उम्र 28 साल निवासी बंजारी
थाना हरनावदा शाहजी बारा *थाना टीम* रामस्वरुप उपनिरीक्षक थानाधिकारी बांकेबिहारी एफसी 27 मुकेश कानि 1034 आनंद एफसी 1231 आशूराम एफसी 802 ।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद