संयुक्त मंत्री पद पर सैकड़ों अधिवक्ता समूह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ मेंश्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी ने सेन्ट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ से संयुक्त मंत्री पद पर अपार अधिवक्ता समूह के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, नामांकन दाखिल करने के पश्चात सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता बंधुओं से मिलकर उनका समर्थन मांगा व वरिष्ठ अधिवक्ता बंधुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी ने अधिवक्ता जनो से वादा किया कि अधिवक्ता हितों के लिए सदैव संघर्ष करते रहेंगे और अधिवक्ता बंधुओं का मान-सम्मान सदैव बनाये रखेंगे ।अटल सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री राजेन्द्र कुमार पाण्डेय जी ने श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी को तन-मन-धन से समर्थन देने का फैसला किया है और कहा कि सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी सरल स्वभाव व स्वच्छ छवि के संघर्षशील अधिवक्ता हैं इसलिए इन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश