जिलाधिकारी अंबेडकर नगर कभी भी डाल सकते हैं यहाँ छापा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट्स/कोचिंग सेन्टर्स उनके अगले निशाने पर

 राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर/शहजादपुर के कई कंप्यूटर इंस्टीट्यूट्स व कोचिंग सेन्टरों पर मंहगी फीस लेकर छात्र-छात्राओं को शिक्षण व प्रशिक्षण दिये जाने के अलावा उनसे कराये जाने वाले कथित अश्लील व घृणित कार्य की खबर को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है और आला हाकिम सैमुअल पॉल एन. किसी भी समय जनपद के विभिन्न नगरों/उपनगरों, कस्बों में संचालित इन सेन्टरों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं।
चर्चा है कि युवा आई.ए.एस. को शिकायतें मिली हैं कि जिले के मुख्यालयी शहर व इसके उपनगर में संचालित होने वाले कंप्यूटर इंस्टीट्यूट/प्रशिक्षण व कोचिंग सेन्टरों में किशोर व युवा वर्गीय छात्र-छात्राओं को अश्लीलता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा जैसे पवित्र कार्य की आड़ में संस्थाओं/केन्द्रों के संचालकों द्वारा धन कमाने की गरज से अनैतिक कार्यों की बाकायदा ट्रेनिंग व शिक्षा दी जा रही है। जो अत्यन्त निन्दनीय व शोचनीय है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर