उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत सिंगाही के परिसर में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री
कन्या सुमंगला योजना,सामूहिक विवाह, जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पित है।वही पर हमारे प्रसासनिक अधिकारी पुलिस बल नारियो की सुरक्षा, के प्रति जागरूक करते हुऐ सिंगाही एस ओ प्रदीप सिंह ने बताया कि सरकार हर बेटी-महिला का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित कराने के उनके साथ स्वावलंबन के लिए प्रतिबंद्ध है। जो लोग नारी की गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे व बेटियों पर बुरी नजर डालेगे उनके लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए है। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अवधेश मिश्र,एवं समस्त कर्मचारी और थाने का स्टॉप उपस्थित रहा।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.