उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय। शाहगंज इलाके के पशु चिकित्सक डॉ आलोक पालीवाल के पिता शाखा प्रबन्धक, सहकारी ग्राम विकास बैंक नरसिंहपालीवाल को 95 प्रतिशत वसूली पर गोमती नगर लखनऊ में निकाय की बैठक में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी व्याप्त हो गयी है,वही बैंक के कर्मचारियों द्वारा किसानों से बकाया वसूल करने पर रोना रोने वाले कर्मचारियों को आईना भी दिखाया है।
सूबे के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी मार्च तक बकाया वसूल करने के लिए मण्डल स्तर पर लगातार समीक्षा कर रहे है,मार्च तक बैंक के कर्ज़ को हर हाल में जमा कराने का निर्देश है।
श्री पालीवाल शाहगंज स्तिथ सेन्टथॉमस रोड के निवासी है,पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के बुढ़नपुर में बतौर शाखा प्रबन्धक तैनात हैं।एक जुलाई 2020 से 31 जनवरी 2021 तक 36% क्रमिक लक्ष्य था,जिस में उन्होंने34% प्रतिशत वसूली की।कुल 95 प्रतिशत वसूली पर सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. ने 6 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी।कई मण्डल के 6 शाखा प्रबंधको को सम्मानित करने का फैसला सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड ने उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का फैसला किया है।उक्त आशय की जानकारी महाप्रबंधक वसूली अरुणाक्षी मिश्रा ने क्षेत्रीय प्रबन्धको को चिट्ठी लिखकर कर जानकरी दी।इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक नरसिंह पालीवाल ने बताया कि ईमादारी और सच्चे लगन से कार्य करने पर सफलता जरूर मिलती है,मुख्यमंत्री जी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने का अवसर मेरे लिए वाकई एक विशेष बात है ।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.