उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,04 मार्च 2021 आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल’ एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर ’अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में’ कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय में पदाधिकारियों ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग को लेकर व जी एस टी से संबंधित अन्य समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन ’एडीएम सिटी विश्व भूषण मिश्रा’ को सौंपा। ’ज्ञापन में कहा गया कि’ पेट्रोलियम पदार्थों को जी एस टी के दायरे में लाने से देश की आम जनता एवं उद्योग व्यापार को महंगाई से राहत मिलेगी क्योंकि जीएसटी की अधिकतम दर 28ः है पेट्रोलियम उत्पादों को जी. एस. टी.के दायरे में लाने से कम से कम 20ः कीमत कम होगी जिससे महंगाई भी घटेगी और कच्चे माल की कीमत घटेगी व भाड़ा भी घटेगा। यह भी कहा गया कि जीएसटी में ई वे बिल की सीमा 1 दिन में 200 किलोमीटर कर दी गई है जो कि व्यवहारिक नहीं है इसको पूर्व की भांति 100 किलोमीटर किया जाए। ’महामंत्री सुरेश छबलानी’ ने कहा कि जीएसटी में रिर्टन में देरी होने व अन्य छोटी सी गलती होने पर बैंक खाता सीज होने सहित अन्य विसंगतियां को समाप्त किया जाय। ’एडीएम सिटी विश्व भूषण मिश्रा ने’ ज्ञापन केंद्रीय वित्त मंत्री को पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाले अधिकारियों में ’प्रदेश प्रवक्ता एवं महामंत्री सुरेश छबलानी, राष्ट्रीय मंत्री रिपन अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष आकाश गौतम, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज गौतम, नगर युवा महामंत्री अश्वन वर्मा, नगर उपाध्यक्ष आदर्श अग्रवाल’ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.