चित्रकूट पुलिस ने चार अभियुक्तों के कब्जे से 171 क्वार्टर देशी व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में आगामी चुवान के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों के कब्जे से 171 क्वार्टर देशी व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

उ0नि0 धनन्जय राय थाना भरतकूप तथा उनकी टीम द्वारा गोडा के पास से अभियुक्त अश्वनी कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी इटखरी थाना भरतकूप चित्रकूट को 134 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।उ0नि0 शिवमणि मिश्रा तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त अशोक यादव पुत्र रामसिया यादव निवासी चिल्लामाफी थाना पहाड़ी चित्रकूट को 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वरि0उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना मानिकपुर तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त सचिन पुत्र राजेश निवासी आर्यनगर थाना मानिकपुर चित्रकूट को 18 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।उ0नि0 हरेन्द्रनाथ थाना रैपुरा तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त गुलाब केवट पुत्र देवनाथ केवट निवासी खोर थाना रैपुरा चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा
*जनपद* चित्रकूट