उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट 6 मार्च 2021 महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम के निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन पर्यावरण एवं विज्ञान संकाय द्वारा 8 और 9 मार्च को विश्वविद्यालय के सी.एम.सी.एल.डी.पी सभागार में आयोजित होगा। अधिष्ठाता प्रो आई.पी त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं दूसरे दिन ” विज्ञान तकनीकी एवं नवाचार का भविष्य – शिक्षा, कौशल और कार्य पर प्रभाव ” विषय को लेकर राष्ट्रीय व्याख्यानमाला होगी। डॉ अनिल कोठारी महानिदेशक मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल, प्रो कृष्ण बिहारी पांडेय पूर्व कुलपति, प्रो ए.के सक्सेना कानपुर , प्रो एस.के पांडेय लखनऊ ,
प्रो जे.पी.एन मिश्रा गुजरात एवं डॉ आशीष कुमार आगरा का इस अवसर पर व्याख्यान भी होगा । अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम करेंगे। अधिष्ठाता प्रो त्रिपाठी ने बताया कि व्याख्यान माला के एक दिन पूर्व 8 मार्च को डॉ साधना चौरसिया के संयोजन में आत्मनिर्भर भारत एवं विज्ञान विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी। डॉ अनिल अग्रवाल के संयोजन में आधुनिक विज्ञान की प्रासंगिकता पर वाद-विवाद, डॉ वंदना पाठक के संयोजन में महान भारतीय वैज्ञानिक पर चित्रकला , प्रो जी.एस गुप्ता के संयोजन में ग्रामीण पर्यावरण चित्रण पर रंगोली और डॉ भरत मिश्रा के संयोजन में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.