उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। सरकी चौकी क्षेत्र के ग्राम डेहरी में नाली बनाने के विवाद में विरोधियों ने ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी। पिटाई से खिन्न ग्राम प्रधान ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डेहरी गांव के ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार ने यह आरोप लगाया कि वह गांव में नाली का निर्माण करा रहे थे कि इसी दौरान गांव के रहने वाले मिस्टर, शाह आलम, अदनान गोलबन्द होकर आए और नाली का निर्माण रोक दिया, मजदूरों को गाली गलौज देकर भगा दिया। जब प्रधान ने यह कहाकि यह नाली निर्माण तो ग्रामसभा की जमीन में हो रहा है, इससे आपलोगों को क्या परेशानी, तो उन सभी ने ग्राम प्रधान को जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डण्डे से मारकर भगा दिया। मौके पर पहुंचकर ग्रामवासियों ने उन्हे बचाया। इस विषय में पूछे जाने पर कोतवाल बिन्द कुमार ने बताया कि गांव के दो पक्षों के बीच नाली विवाद को लेकर पुराना झगड़ा है, उसी में एक पक्ष नाली बनवाते समय प्रधान को उचनीच कह दिया है जिसकी जाँच सर्की चौकी प्रभारी कर रहे है। वही प्रधान का कहना है सर्की चौकी प्रभारी के सह पर मेरी पिटाई हुई है और मेरा मुकदमा भी दर्ज नही किया जा रहा है। आरोपीयो से सर्की चौकी प्रभारी का ताल मेल बना हुआ है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.