उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव मैंआबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र 4, पुरवा उन्नाव मय स्टाफ रामप्रकाश दिक्षित प्रधान आबकारी सिपाही, प्रवीण कुमार आबकारी सिपाही व स्थानीय पुलिस थाना मौरावां
स्टाफ के साथ असरेन्दा,मवई, अकोहरी,गड़रियन खेड़ा, छोटी खेड़ा में दबिश देते हुए 4 अभि0 को लगभग 160 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । मौके पर 2 भट्ठियों को नष्ट करते हुए 1200 kg लहन नस्ट किया गया। पिंकी पत्नी मुन्नीलाल निवासी अशरेन्दा, राकेश पुत्र गुलहे निवासी कनकहा, रामावती पत्नी रामगोपाल निवासी गड़रियन खेड़ा व रामप्रसाद पुत्र शिवलाल निवासी छोटी खेड़ा को गिरफ्तार कर थाना मौरावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.