*लगातार हो कच्ची शराब की बिक्री पर जिला आबकारी के के शुक्ला के निर्देशन पर हुई छापेमारी।* *160 कच्ची शराब के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव मैंआबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र 4, पुरवा उन्नाव मय स्टाफ रामप्रकाश दिक्षित प्रधान आबकारी सिपाही, प्रवीण कुमार आबकारी सिपाही व स्थानीय पुलिस थाना मौरावां

स्टाफ के साथ असरेन्दा,मवई, अकोहरी,गड़रियन खेड़ा, छोटी खेड़ा में दबिश देते हुए 4 अभि0 को लगभग 160 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । मौके पर 2 भट्ठियों को नष्ट करते हुए 1200 kg लहन नस्ट किया गया। पिंकी पत्नी मुन्नीलाल निवासी अशरेन्दा, राकेश पुत्र गुलहे निवासी कनकहा, रामावती पत्नी रामगोपाल निवासी गड़रियन खेड़ा व रामप्रसाद पुत्र शिवलाल निवासी छोटी खेड़ा को गिरफ्तार कर थाना मौरावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश