भारत( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)बहराइच । जनपद के तजवा पुर ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय राम गांव में शुक्रवार को महिला आरक्षी संध्या गंगवार व ममता कश्यप ने छात्र छात्राओं व गांव के महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के बारे में टोल फ्री नम्बर पर सूचित करने के लिए महिला आरक्षियों ने छात्र छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया
महिला आरक्षियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर कोई गर्भ वती महिला है तो 102 डायल करें वाहन दुर्घटना में 108 मिलाये महिलाओं से हुए अपराध के लिए 1090 पर काल करे वन स्टाफ सेंटर के लिए 181 पर फोन करें अगर स्थानीय अधिकारी कार्यवाही करने में हीलाहवाली करे तो 1076 पर मुख्यमंत्री से शिक़ायत दर्ज कराये इस दौरान सहायक अध्यापक आकांक्षा सिंह व आकांक्षा गौतम शिक्षा मित्र नीतू श्री वास्तव व दुर्गेश चन्द श्री वास्तव सहित आंगनबाड़ी व रसोइया उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.