उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली। बहादुरपुर के मोहना गांव में 7 मार्च 2021 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवम जनप्रतिनिधि श्रीमती शिल्पी त्रिपाठी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जे0 पी0 सिंह द्वारा गोपूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिला सशक्तिकरण/मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत 21 महिला पशुपालकों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन कर रहे डॉ0 राकेश विश्वकर्मा (पशु चिकित्सा अधिकारी बहादुरपुर) द्वारा पशुपालक गोष्ठी कर विभागीय योजनाएं, नि:शुल्क क्रतिम गभोधान योजना, वर्गीकृत वीर्य द्वारा बछिया प्राप्त करने की योजना, कुक्कुट पालन आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ0 पी0 के0 वर्मा (पशु चिकित्सा अधिकारी तिलोई), डॉ0 अम्बर मिश्रा (पशु चिकित्सा अधिकारी फुरसतगंज), डॉ0 अजीत गुप्ता – नवांवा, महेंद्र, चंद्रकेश, जमुना, हरिशंकर, रामलैश पांडे, प्रदीप शुक्ला, सुधीर, माताफेर ने मौजूद रहकर पशुपालकों को जानकारी देने के साथ-साथ दावा वितरण का कार्य किया। अपराह्न 2 बजे तक 126 पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन कर 326 पशुओं को दावा वितरित की गई। उक्त शिविर में 46 महिला एवम 80 पुरुष पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.