उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय(जौनपुर)08 मार्च दो दिन पूर्व यातयात की रफ़्तार ने एक बालक की मौत का मामला अभी ठंडा नही हुआ था,कि सोमवार को एक 6 वर्षीय बच्ची नगर के मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ गयी।आननफानन में जिला मुख्यालय ले गए,जहाँ चिकित्सकों ने बुरी तरह से फ़ैक्चर दाहिने पैर को काट दिया।आईसीयू में भर्ती बच्ची की हालत निरन्तर गंभीर बनी रही,आख़िर में उसने दम तोड़ दिया।
नगर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर पुरानी यूनियन बैंक के सामने एक शादी समारोह आयोजित थी जिसमें भारी संख्या में लोगों का आनाजाना लगा था,इस दौरान भटियारीसराय मोहल्ला निवासी नियाज अहमद की 6 वर्षीय पुत्री हेरा ट्रक की चपेट में आ गयी और बुरी तरह से दाहिना पैर फ़ैक्चर हो गया।सूचना मिलते ही एसएचओ रजेश कुमार यादव भी मौके पर पहुँच गए।ड्राइवर सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया।गंभीर रूप से घायल बच्ची को स्थानीय चिकित्सकों ने रेफ़र कर दिया।जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल ने ऑपरेशन कर पैर को काटकर निकाल दिया।आईसीयू में भर्ती उक्त अबोध की मौत हो गयी।
उधर क्षेत्र के अब्बोपुर में ब्रेजा और स्कार्पियो में जबर्दस्त टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी भयानक थी कि ब्रेजा कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।आठ लोग मामूली तौर पर घायल बताए जा रहे हैं।उपचार कहा हो रहा है पता नही चल सका।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.