डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा कार्मिकों द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मे कार्यरत समस्त डाटा एन्ट्री आपरेटर संविदा कार्मिको द्वारा दिनांक 08.03.2021 को मुख्यमंत्री के नाम अपनी 6 सूत्रीय मंगो का ज्ञापन दिया गया। महात्मा गांधी डाटा एन्ट्री आॅपरेटर नरेगा कार्मिक संघ राजस्थान के आहान पर आज दिनांक 08.03.2021 को सरकार को चेतावनी अभियान के तहत आज राजस्थान के प्रत्येक ब्लाॅक से कार्मिको द्वारा श्रीमान माननिय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार केा मेल आईडी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन मे आने वाली आगामी कम्प्यूटर शिक्षक भर्ति एवं सूचना सहायक भर्ति मे अनुभव का लाभ ,पंचायत राज विभाग की समस्त भर्तियों एवं अन्य समस्त विभाग की भर्तियां सविंदा पर कार्यरत डाटा एन्ट्री आॅपरेटरो के पृथक से पद आंरक्षित करने, रिक्त एवं नवसृजित सूचना सहायक के पदों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) के पद पर कार्यरत कार्मिकों को समायोजित करने, डाटा एंट्री आॅपरेटर पद का पद नाम बदलकर सूचना सहायक करने, नियमितिकरण नही किये जाने तक सूचना सहायक के समान वेतन दिया जावे अथवा मानदेय मे वृद्वि करते हुए कम से कम 20 से 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिये जाने एवं बजट घोषणा के अनुसार सविंदा कार्मिकों का पृथक से सेवा नियम बनाते समय डाटा एण्ट्री आॅपरेटरों का उनकी योग्यता एवं कार्य के अनुसार अलग केडर बनाने आदि की मांग की गई है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद